CBSE CTET Teacher Salary Package: हेलो दोस्तों क्या आप भी सीबीएसई सीटेट टीचर सैलेरी पैकेज के बारे में जाना चाहते हैं और आपको पता नहीं है इसलिए टीचर की कितनी सैलरी होती है और क्या पैकेज दिया जाता है सरकार की तरफ से तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सीबीएसई सीटेट टीचर सैलरी का जो पैकेज है वह क्या-क्या होता है जो सरकार के द्वारा दिया जाता है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
CBSE CTET Teacher Salary Package
आपकी जानकारी के लिए बता दे जो भी उम्मीदवार सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं या उनका सपना है टीचर बनना तो उन्हें सीटेट की परीक्षाएं की सेंट्रल टीचर ऐलेक्जिलिटी टेस्ट देनी होती है। इसी के साथ यह परीक्षा साल में दो बार सीबीएसई की ओर से आयोजित की जाती है इसलिए जिन उम्मीदवारों के पास सीटेट सर्टिफिकेट होता है उन्हें ही पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी टीचर्स के पदों पर बेसिक सैलेरी इन हैंड सैलेरी जैसी सुविधाएं मिल पाती है।
हम आपकी जानकारी के लिए अभी बताना चाहेंगे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड टीचर्स के पदों के लिए टेट परीक्षा आयोजित करता है हालांकि यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है पेपर वन में कक्षा 1 से 5 के लिए और पेपर 2 में कक्षा 6 से आठ के लिए जो भी उम्मीदवार इन दोनों परीक्षाओं में सफल होंगे वे केवीएस और केंद्र सरकार के स्कूलों में टीचर्स के पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
साथ-साथ आपको बता दे 7 वेतन आयोग के अनुसार सीटेट सर्टिफिकेट हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को सरकार के द्वारा इस स्कूल में 40000 से 53 हजार रुपए के बीच सैलरी भी दी जाती है आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि वह सैलरी आपके स्कूल पर निर्भर करती है कि आपकी सरकारी पद पर टीचर्स को और क्या-क्या सुविधा दी जा रही है जैसे कि हाउस रेंट हेल्थ इंश्योरेंस ट्रैवल यह सभी सुविधाएं सरकार के द्वारा दी जाती है।
PRT के पदों पर सैलरी
यदि किसी सरकारी स्कूलों में आपकी नियुक्ति प्राइमरी टीचर (PRT) के पदों पर होगी, तो उनकी महीनेकी सैलरी 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक हो सकती है।
ग्रेड पे | 4200 रुपये |
बेसिक पे | 35,400 रुपये |
हाउस रेंट अलाउंस | 3.240 रुपयेट्रैवल अलाउंस-1,600 रुपये |
ग्रॉस सैलरी | 40,240 रुपये |
इन हैंड सैलरी | 35,000 37,000 रु |
TGT के पदों पर सैलरी
ग्रेड पे | 4,600 रुपये |
बेसिक पे | 44,900 रुपये |
हाउस रेंट अलाउंस | 3.400 रुपयेट्रैवल अलाउंस-1,600 |
ग्रॉस सैलरी | 49,900 रुपये |
इन हैंड सैलरी | 43,000 – 46,000 रु |
PGT के पदों पर सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन पीजीटी पद के लिए होगा। उन्हें 48,000 से 50,000 रुपये तक की सैलरीदी जाएगी।
ग्रेड पे | 4.800 रुपये |
बेसिक पे | 47,600 रुपये |
हाउस रेंट अलाउंस | 4,350 रुपये ट्रैवल अलाउंस-1,600 रुपये |
ग्रॉस सैलरी | 53,550 रुपये |
इन हैंड सैलरी | 48,000 रुपये से 50,000 रुपये तक |
Important Links-
Subscribe to My YouTube Channel | Click here |
Join WhatsApp Channel | Click here |
Join WhatsApp Group | Click here |
Fast Update Join Telegram | Click here |
Follow On Instagram | Click here |
Read More-
- MP BED Admission 2024:मध्य प्रदेश में बी.एड सत्र 2024-26 के लिए एडमिशन कैसे कराए,देखे सभी जानकारी
- IGNOU UG and PG Admission 2024: Apply online, Eligibility, Fee, Documents, Fees, Etc.
- Purnea University PG 1st Semester Registration Card Download 2023-25: पीजी प्रथम सेमस्टर रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी
- Bihar BED Admission Entrance Exam Online 2024:बिहार बी.एड एडमिशन प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन,देखे आवेदन व अन्य जानकारी
- Bihar B ED Admission 2024:बिहार बी.एड एडमिशन में हुआ बड़ा बदलाव,अब यहाँ से होगी प्रवेश परीक्षा देखे पूरी रिपोर्ट