CCSU 2023:युपी बीएड के छात्रों को मिला एक और मौका खाली सीटों पर प्रवेश, बियू झांसी ने अंतिम तारीख 20 नवंबर तक बढ़ाई
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में प्रदेश भर के b.Ed कॉलेज के कॉलेज में खाली रह गई बेडशीट पर दाखिला के लिए अंतिम तारीख बढ़ाई है अंतिम तारीख 20 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है अप बेड 2023 में एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के लिए है बहुत बड़ी खुशखबरी
CCSU b.Ed admission 2023-
यूपी बीएड कॉलेज जो में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है सत्र 2023 24 के लिए b.Ed कॉलेज में बहुत सारी खाली सीटों पर छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश का एक और मौका मिला है झांसी बीवी ने प्रदेश भर के बीएड कॉलेज में रिक्त सीटों पर 20 नवंबर तक प्रवेश की अनुमति दी है झांसी बीवी सीधे प्रवेश में पंजीयन के लिए ₹5 हजार की वैधता पहले खत्म कर चुका है ऐसे में प्रवेश परीक्षा में शामिल और अभी तक अप्रवेशित विद्यार्थी बीएड में प्रवेश ले सकते हैं अल्पसंख्यक कॉलेज में निर्धारित कोटे में बिना एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए बिना भी प्रवेश ले सकते हैं
CCSU b.Ed admission 2023-अल्पसंख्यक कॉलेजों में 15 तक होगा पंजीयन
रिक्त सीटों व प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ते ही सीसीएसयू ने संबंध अल्पसंख्यक b.Ed कॉलेज में पंजीयन भी खोल दिया है जिससे बीवी के अनुसार छात्र इन कॉलेज के लिए 15 नवंबर तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करते हुए ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे छात्रों को यह ऑफर लेटर 15 नवंबर तक ही अपने पसंद की कॉलेज में जमा करने होंगे उसके बाद 16 नवंबर को कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट बनते हुए वेबसाइट पर जारी किया जाएगा 16 से 20 नवंबर तक कॉलेज प्रवेश करते हुए कंफर्म करेंगे
CCSU 2023:-overview
अल्पसंख्यक कॉलेजों में | 15 तक होगा पंजीयन |
ऑनलाइन पंजीयन | 15 नवंबर तक |
ऑफर लेटर | 15 नवंबर तक ही अपने पसंद की कॉलेज में जमा करने होंगे |
वही बोला जा रहा है की दिवाली से पहले एनईपी प्रथम सेमेस्टर के सभी रिजल्ट जारी रिजल्ट जारी बीवी ने दीपावली से ठीक पहले बीए , बीकॉम एवं बीएसी एनईपी प्रथम सेमेस्टर के करीब 1 साल बाद शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी किया है बीवी ने जो एनईपी रिजल्ट जारी किए हैं उनकी परीक्षा दिसंबर 2022 में ही हुई थी हालांकि प्रैक्टिकल अंक नहीं मिलने से बीवी ने उन उक्त तीनों ही कक्षाओं में 400 से अधिक कॉलेज के परिणाम रुके हुए हैं बीवी के अनुसार, एनईपी प्रथम सेमेस्टर में केवल उन्हीं कॉलेज के परिणाम जारी किए गए हैं जो अपने प्रैक्टिकल एवं इंटरनल अंक को अपलोड किए हुए हैं बीवी ने कैंपस में एनईपी में जारी एम्ए , एमकॉम, एमएससी जून 2023 के परिणाम भी जारी किए हैं एम्ए में राजनीतिक विज्ञान ,अर्थशास्त्र एमएससी- में केमिस्ट्री ,जूलॉजी, टेक्नोलॉजी के रिजल्ट प्रैक्टिकल अंक नहीं मिलने से रोके गए हैं बीवी ने बीएड प्रथम वर्ष द्वितीय तृतीय वर्ष b.ed प्रथम द्वितीय तृतीय बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर और विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम भी घोषित कर दिया है छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकेंगे
CCSU 2023:- कैंपस में बाए, अंग्रेजी ऑनर्स की परीक्षा स्थगित
विवि कैंपस में बीए औनर्स अंग्रेजी पिजी नप में एमए अंग्रेजी कोर्स की 17 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा अगले आदेशों तक स्थापित कर दी गई है जल्दी घोषणा संबंधित परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा
read more :-
- Bihar Deled Seat Allotment Letter 2023: Bihar DELED की 1st मेरिट लिस्ट हुआ जारी, यहाँ से करे Allotment Download
- Purnea University MBA Admission 2019-2021: MBA (IV) Semester Apply, Documet, Etc.
- Purnea University BED Online Registration 2023-25: पूणियॉ विश्वविद्यालय बीएड आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने ऑवेदन समेत अन्य जरूरी जानकारी
- CTET January 2024: Notification, Exam Date, Eligibility, Application Form Etc @https://ctet.nic.in
Important Links-
Subscribe My Youtube Channel | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
Fast Update Join Telegram | Click here |
Follow On Instagram | Click here |