Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024: खरीफ फसल सहायता राशि के लिए आवेदन शुरू, देखे सभी जानकारी
Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024: बिहार सरकार ने राज्य के किसानों के लिए सहकारिता विभाग के अंतर्गत “बिहार राज्य फसल सहायता योजना” के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ रैयत, गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान ले सकते हैं। इस योजना के तहत किसानो के फसल प्राकृतिक आपदा की वजह से जो नष्ट हो जाते हैं उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 20% तक फसल के नुकसान पर 7500 रूपये प्रति हेक्टेयर एवं 20% से अधिक फसल नुकसान होने पर 10000 रूपये प्रति हेक्टेयर प्रदान किये जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत रबि फसल एवं खरीफ फसल के साथ साथसब्जियों को भी शामिल किया गया हैं। जरूरत मंद किसान इस योजना के लिए 31 अक्टूबर से पहले- पहले आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पूर्व सभी किसान योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां अवश्य पढ़ लें-
Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024 important Dates:-
Apply online start date
Started
Apply online Last date
31-10-2024
Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024 Deatils:-
Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024 paid amount:-
Easy process of application and payment:
इस योजना के तहत अधिसूचित फसलें हैं:- धान, मक्का, सोयाबीन, आलू, बैगन, टमाटर और गोभी इत्यादि।
कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संधारित एवं सत्यापित रैयत श्रेणी के किसान बिहार राज्य फसल सहायता योजनान्तर्गत सिर्फ रैयत श्रेणी अथवा आंशिक रूप से रैयत तथा गैर-रैयत दोनों श्रेणी में ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के समय किसानों को फसल एवं बुआई के रकबा की जानकारी देनी है।
फसल कटनी प्रयोग आधारित उपज दर आंकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों/ अधिसूचित क्षेत्र इकाई के चयन के पश्चात चयनित ग्राम पंचायत/अधिसूचित क्षेत्र इकाई के आवेदक किसानों को निम्नानुसार दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता होगी:-
रैयत किसान
गैर रैयत किसान
रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान
अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र(31 मार्च 2023 के पश्चात निर्गत)/
राजस्व रसीद (31 मार्च 2024 के पश्चात निर्गत)
स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत)
अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (31 मार्च 2023 के पश्चात निर्गत)/
राजस्व रसीद (31 मार्च 2024 के पश्चात निर्गत)
स्व घोषणा-पत्र
–
स्व घोषणा-पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरीत)
योजना के निर्देशों के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदक किसानों को सत्यापनोपरान्त DBT के माध्यम से आधार लिंक्ड बैंक खाता में सहायता राशि का भुगतान।
एक फसल से ज्यादा फसलों के चयन की सुविधा।
योजना अंतर्गत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान हेतु सहायता राशि का भुगतान।
नगर पंचायत/ नगर परिषद क्षेत्र के किसान भी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्य।
Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024 Apply Documents:-
Kindly read the official notification.
Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024 Apply Process:-
ऑनलाइन आवेदन सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल state.bihar.gov.in/cooperative के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से (टोल फ्री न० – 18001800110)
आवेदन नि:शुल्क होगा।
अधिक जानकारी के लिए https://state.bihar.gov.in/cooperative अथवा कॉल सेंटर (सुगम) टोल फ्री नम्बर 18001800110 पर संपर्क कर सकते हैं।
Bihar kharif Fasal Sahayata Yojana online form 2024 Apply Links:-