WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

One School One ID Yojana: बच्चों का अब आधार जैसा ID कार्ड, मोदी सरकार की योजना ऐसे बनाऍ आईडी कार्ड

One School One ID Yojana: बच्चों का अब आधार जैसा ID कार्ड, मोदी सरकार की योजना ऐसे बनाऍ आईडी कार्ड

One School One ID Yojana

One School One ID Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा देश में एकरूपता लाने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं। अब स्कूली छात्रों के लिए जल्द एक देश, एक आईडी’ बनाने के लिए पुरे देश में आदेश जारी की है जिसमे पुरे देश सभी स्कूल में पढने वाले स्टूडेंट्स को यह One School One ID बनाना होगा तब ही सभी योजना का लाभ मिलेगा हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है यह One School One ID योजना किया है कैसे इसमें आवेदन करना है और कैसे One School One ID कार्ड बनाना है पूरी जानकारी देने वाले हैं

What Is One School One ID Yojana?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा देश में एकरूपता लाने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं। अब स्कूली छात्रों के लिए जल्द ‘एक देश, एक आईडी’ बनाने के लिए पुरे देश में आदेश जारी की है जिसमे पुरे देश सभी स्कूल में पढने वाले स्टूडेंट्स को यह One School One ID बनाना होगा तब ही सभी योजना का लाभ मिलेगा आधार आईडी पर लिया गया डेटा एपीएआर आईडी का आधार होगा। एक देश एक स्टूडेंट आईडी के तहत सरकार स्कूली बच्चों का डेटा जुटा रही है। देश के सभी स्टूडेंट्स की अपार आईडी बनेगी यह आईडी यूनिक होगी और स्कूल बदलने पर भी नहीं बदलेगी। एक देश एक स्टूडेंट आईडी’ की पहल के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय स्कूली बच्चों के आधार नंबर से उनके नाम, पता, जन्म तारीख, फोटो समेत अन्य जानकारी जुटा रहा है। इसके लिए स्कूल संचालक ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से सहमति मांगना शुरू कर दिया है। अपार आईडी नंबर (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) से छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, सरकारी योजनाओं का लाभ, अवॉर्ड्स आदि लेने में आसानी होगी।

What Is One School One ID Profit-
  1. अपार आईडी नंबर (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) से छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, सरकारी योजनाओं का लाभ, अवॉर्ड्स आदि लेने में आसानी होगी। साथ ही स्टूडेंट्स के सभी एकेडमिक रिकॉर्ड्स, खेल गतिविधियों और अन्य जानकारी का डेटा एक ही जगह पर मिल सकेगा। इससे सरकार को योजना बनाने में सुविधा होगी। अपार आईडी नंबर एक तरह का यूनिक नंबर होगा। जैसा कि आधार या वोटर आईडी नंबर होता है। देश के सभी स्कूली बच्चों को ये अपार आईडी जारी की जाएगी, जो कि परमानेंट रहेगी। अगर अभिभावक अपने बच्चों का किसी अन्य स्कूल में दाखिला करवाते हैं, तो भी यह आईडी नहीं बदलेगी। पूरे देश में एक स्टूडेंट की एक ही आईडी काम आएगी
  2. अपार आईडी नंबर (APAAR ID Number)) के जरिए स्टूडेंट्स की शैक्षणिक गतिविधियों और अन्य योगदानों को ट्रैक करने में आसानी होगी। सरकार ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स पर नजर रखकर उन्हें फिर से शैक्षणिक गतिविधियों में जोड़ने के प्रयास कर सकेगी। अपार आईडी से बच्चों का डिजीलॉकर इकोसिस्टम भी बन सकेगा, जिसमें स्टूडेंट्स के सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम, रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, ओलंपियाड, खेल और अन्य योगदानों का डेटा एक ही जगह पर मिल सकेगा।
  3. अपार आईडी से स्टूडेंट्स को क्रेडिट स्कोर भी मिलेंगे, जिसका फायदा वे उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए कर सकेंगे। इसके अलावा भविष्य में एनटीए अथवा अन्य विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बच्चों को मुहैया करवाया जाएगा। स्कॉलरशिप, अवॉर्ड्स आदि बच्चों तक पहुंचाने में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।
One School One ID Yojana कैसे बनाए-
  • यह One School One ID बनाने के लिए आपको स्कूल में सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने यह कार्ड आपके स्कूल के दुवारा बनाया जायेगा
One School One ID Yojana Documents-
  1. School Admission Rasid
  2. School ID Card
  3. Aadhar Card
  4. Bank Passbook
  5. Photo
  6. Signature
Important Links-
Subscribe My Youtube ChannelClick here
Join Whatsapp GroupClick here
Fast Update Join TelegramClick here
Follow On InstagramClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *