Bihar NMMSS Scholarship 2024: राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति मिलेगी 12,000 राशि,सातवी पास करे अप्लाई
Bihar NMMSS Scholarship 2024 दोस्तों आज हम आपको राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के बारे में बताने जा रहे है बिहार में पढाई करने वाले 8वी के सभी स्टूडेंट्स के लिए काफी खुशखबरी है उन सभी के लिए बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है इसके तहत सातवी पास बिहार के सभी स्टूडेंट्स फॉर्म भर सकते है यह फॉर्म निशुल्क है इसमें चयनित स्टूडेंट्स को कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक 12 हजार की स्कालरशिप की राशि दी जाती है राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित की जाती है। योजना के अंतर्गत परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें सफल छात्र-छात्राओं को राज्य के राजकीय, राजकीयकृत, सरकार, भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित एवं विधिवत रूप से अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को कक्षा नौवीं से 11वीं तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।इसमें फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स एक परीक्षा पास करनी होती है जो 90 नंबर अंक के प्रशन पूछे जाते है जिमसे बीसी और ईबीसी स्टूडेंट्स को 40 नंबर लाना होता है इसके अलावा एससी और एसटी स्टूडेंट्स को 32 नंबर लाना होता है जो पास हो जाते है उसी स्टूडेंट्स को यह स्कालरशिप दी जाति है इच्छुक स्टूडेंट्स को सलाह दी जाति है आवेदन करने से पहले सभी जानकारी अच्छी तरह से पढ़ ले-
Bihar NMMSS Scholarship 2024 Apply important Dates:-
Apply online start date | 05-11-2024 |
Apply online last date | 01-12-2024 |
Exam date | 19-12-2024 |
Admit Card | Update Soon |
Read More:-
- NSP Scholarship 2024-25: नेशनल स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू,देखे आवेदन डाक्यूमेंट्स सभी जानकारी
- Saksham Scholarship Scheme 2024-25: सक्षम 50000₹ स्कालरशिप,देखे आवेदन व डाक्यूमेंट्स समेत अन्य जानकारी
- National Means Cum Merit Scholarship (NMMS) 2024:मिलेगी 12 हजार की स्कॉलरशिप,जाने ऑवेदन प्राकियॉ व अन्य जानकारी
- NEET-JEE Scholarship 2024:बिहार के नीट और जीई की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट को मिलेगी 24 हजार की स्कालरशिप,यहाँ से करे आवेदन
- UP Scholarship 2024-25: यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन शुरू,जाने ऑनलाइन,डाक्यूमेंट्स,सम्पूर्ण जानकारी
- CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन, देखे पूरी जानकारी
- NSP Scholarship Renewal online form 2024: नेशनल स्कालरशिप रिन्यूअल ऑनलाइन आवेदन शुरू,ऐसे ऐसे भरे फॉर्म देखे सभी जानकारी
- National Scholarship CSS Meit List 2024: नेशनल स्कालरशिप सीएसएस स्कीम 12th पास मेरिट लिस्ट जारी, यहाँ से देखे अपना नाम
- NSP Scholarship Bonafide Certificate Download 2024: एनसपी स्कॉलरशिप स्कीम बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे
Bihar NMMSS Scholarship 2024 Term & Condition:-
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
- आवेदक कक्षा 7वी पास होना चाहिए
- आवेदक 8वी क्लास में पढाई कर रहा होना चाहिए
- चयनित स्टूडेंट्स को 12हजार की स्कालरशिप प्रति वर्ष दिया जाता है
- चयनित स्टूडेंट्स को कक्षा 9वी से लेकर 12वी कक्षा तक 12,000 रूपया प्रति वर्ष दिया जाएगा
- इसके स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करना होता है
- इसमें कुल 90नंबर का प्रशन पुछे जायेंगे
- इसमें बीसी और ईबीसी स्टूडेंट्स को 40 नंबर लाना होता है इसके अलावा एससी और एसटी स्टूडेंट्स को 32 नंबर लाना होता है
- आवेदक के पास खुद बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए जो आधार सीडिंग किया होना चाहिए
- परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में मैट की परीक्षा होगी। परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी।
- दूसरी पाली में सैट की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा 1 बजे से शुरू होकर 230 बजे तक चलेगी।
- दृष्टिबाधित और लिखने में असमर्थ अभ्यर्थियों को 30 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों का चयन एससीईआरटी द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Bihar NMMSS Scholarship 2024 Apply Documents:-
- 7th Class Marksheet
- 8th Class Admission Fee Recpit
- Bank Account Number
- Photo
- Signature
- Mobile Number
- Email ID
Bihar NMMSS Scholarship 2024 Apply Links:-
Home Page | Click here |
Official website | Click here |
Download Notification | Click here |
Click to Apply online Registration | Click here |
Important Links-
Subscribe My YouTube Channel | Click here |
Join WhatsApp Channel | Click here |
Join WhatsApp Group | Click here |
Fast Update Join Telegram | Click here |