WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET-JEE Scholarship 2024:बिहार के नीट और जीई की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट को मिलेगी 24 हजार की स्कालरशिप,यहाँ से करे आवेदन

NEET-JEE Scholarship 2024:बिहार के नीट और जीई की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट को मिलेगी 24 हजार की स्कालरशिप,यहाँ से करे आवेदन

NEET-JEE Scholarship 2024
NEET-JEE Scholarship 2024

NEET-JEE Scholarship 2024 दोस्तों आज हम आपको बिहार नीट और जीई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के फ्री स्कालरशिप के बारे में बताने वाले है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बड़ा फैसला किया है। बिहार बोर्ड की देखरेख में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति देगी। दो साल तक छात्र-छात्राओं को कुल 24 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस निशुल्क कोचिंग में पढ़ने के लिए इसका फायदा वैसे विद्यार्थी उठा सकते हैं जो अबतक आवेदन करने से वंचित रहे गए है। मेडिकल व इंजीनियरिंग की मुफ्त तैयारी कराने के लिए योग्य छात्र-छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है

इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमंडल मुख्यालयों में बनाये गये शिक्षण केंद्रों पर मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी जो मुफ्त होगी।

NEET-JEE Scholarship 2024 overview-
Article nameNEET-JEE Scholarship 2024
Type Of ArticleScholarship
Scheme NameNEET-JEE Scholarship
Scholarship Amount24,000 Scholarship
Apply start date10-05-2024
Apply online last date17-05-2024

Read More-

NEET-JEE Scholarship 2024 Tearm & Conditions-
  1. आवेदक बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए
  2. प्रत्येक प्रमंडल मुख्यालय में छात्रों और छात्राओं के लिए सौ-सौ सीटें रखी गई हैं।
  3. इसका चयन चयन मेधा सूची पर होगा।
  4. इसके तहत हर प्रमंडल मुख्यालय में 50 छात्र व 50 छात्राओं कोनीट यूजी तथा 50 छात्र व 50 छात्राओं को जेईई की तैयारी करायी जाएगी।
  5. यहबिहार बोर्ड के माध्यम से इंटर विज्ञान में अध्ययन के लिए प्रवेश के लिए लिखित घोषणा-सह-सहमति पत्र समर्पित करेंगे।
  6. इसके तहत दो वर्ष के लिए 24 हजार की स्कालरशिप दी जाएगी
NEET-JEE Scholrship 2024 Documents-
  1. 10th Mark sheet
  2. 12th Mark sheet
  3. Cast Certificate
  4. Residence Certificate
  5. Photo
  6. Signature
  7. Mobile Number
  8. Email ID
NEET-JEE Scholarship 2024 Apply Process-
  1. Home Page में क्लिक करने पर समिति में संरक्षित आपके महत्त्वपूर्ण सूचनाओं से संबंधित ऑकड़े (Data) पूर्व से भरे प्रदर्शित रहेंगे। |
  2. आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें कि जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें कि आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | विकल्प के अनुसार कोचिंग के लिए संबंधित विद्यालय प्रदर्शित होगा। इसकी सूचना आपको ईमेल, SMS एवं वेबसाइट से मिल जायेगी |
  3. इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क100 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है:
  4. Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से
  5. Online Payment through Credit Card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से
  6. Online Payment through Online Net Banking ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से
  7. आपके चयनित विकल्प के अनुसार, आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर होना आवश्यक है |
  8. मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि यह मोबाइल आपके उपयोग में है।|
  9. अपने फॉर्म को भरने के बादPREVIEW पेज देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें कि भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | तत्पश्चात भुगतान करें
NEET-JEE Scholarship 2024
NEET-JEE Scholarship 2024 important Links-
Home PageClick here
Official websiteClick here
GidelinesClick here
Apply Online RegistrationClick here
Login ApplicationClick here
Important Links-
Subscribe My YouTube ChannelClick here
Join WhatsApp ChannelClick here
Join WhatsApp GroupClick here
Fast Update Join TelegramClick here
Follow On InstagramClick here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *