How to Become Air Hostess दोस्तों आज हम आपको Air Hostess कैसे बनता है इसके लिए कौन से कोर्स करनी होती है इसका फिजिकल क्राइटेरिया और सैलरी कितनी मिलती है सभी जानकारी देने वाले है जैसा की आप सभी को पता है की पढाई पूरी होने के बाद बहुत सारी लडकिया इधर उधर जॉब की तलाश में भटकने लगती है इसी बीच यदि आप Air Hostess बन्ने की तैयारी करती है तो इसमें आपको आसानी से जॉब मिल जाती है साथ–साथ अच्छी सैलरी भी मिल जाती है
जानकरी के लिए आपको बता दे की Air Hostess के लिए विमान कंपनी इस नोकरी का पेशकश करता है इसमें Air Hostess के अलावा पायलेट, फलाईट स्टीवर्ड और ग्राउंड स्टाफ तक की भर्ती होती है
Air Hostess बनने के लिए आयु सीमा:-
Air Hostess अगर आप Air Hostess बनना चाहते है तो इसमें आप 17 साल से ही बन सकती है इसका नियुनतम आयु 17साल और अधिकतम आयु 26 साल राखी गई है लेकिन अलग –अलग देश में इसका नियम अलग अलग है जो की उस देश की कंपनी से निर्धारित की जाती है
Air Hostess बनने के लिए Hight कितनी होनी चाहिए?
अगर आप Air Hostess बनना चाहती है तो आपकी Hight 5 फीट 2 इंच या इससे अधीक होना चाहिए चाहिए कियोकि Air Hostess बनने वाली लड़की सुन्दर और फीट बॉडी उभरा हुआ सीना होना चहिये कियोकी इसमें सबसे ज्यादा ग्लेमर में ध्यान दिया जाता है अगर ये सब किसी लड़की में नहीं है तो वे उसको नही लय जाता है
Air Hostess बनने के लिए Wight कितनी होनी चाहिए
अगर आप Air Hostess बनना चाहती है तो आपकी wight कम से कम 35 किलो और अधीक 40 होना चाहिए साथ ही Air Hostess बनने वाली लडकियों में किसी प्रकार की बीमारी नही होनी चाहिए शारीरिक रूप से पूरी तरफ फीट होना चाहिए
Air Hostess बनने के लिए योग्यता?
Air Hostess बनने के लिए केवल इंटर पास या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और साथ ही जिस देश की Air Hostess बनना चाहती है उस देश की भाषा के साथ-साथ इंग्लिश बोलने आना चाहिए अगर आप indian Air Hostess बनना चाहती है तो आपके लिए केवल हिदी और इंग्लिश आना चाहिए
Air Hostess सैलरी कितनी होती है-
Air Hostess की सैलरी की बात करे तो इसका पहली चरण की सलरी पकेज में होती है जो 6लाख से लेकर 10लाख के बीच होती है और दो से तीन साल बाद इसका मासिक वेतन बढ़ कर 1लाख से लेकर 1.50 लाख तक हो जाती है सबसे अच्छा सैलरी विदेश की कंपनी देती है
Air Hostess क्या काम करती है-
- Air Hostess का काम होता है जितने यात्री प्लेन में बैठे रहते है उसका सुवागत करना होता है जिसका जहा बैठने का शीट है प्लेन उरान से पहले अपने अपने शीट पर बैठने को कहना शीट बेल्ट लगाने को कहना
- जब प्लेन उरान में हो तो बैठे यात्री के सवाल का जवाब देना
- इसके अलावा यात्री को भोजन और जल उपलब्ध कराना
- साथ यात्री के चिकित्सा का ध्यान रखना
- और उरान के दोरान रिपोट तेयार करना आदि
Air Hostess कैसे बने इसका डिग्री कैसे ले?
Air Hostess बनने के लिए भारत में तीन प्रकार के कोर्स कराया जाता है:-
- सर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
- डिग्री कोर्स
आएइए इन तीनो कोर्स के बारे में बताते है
- सर्टिफिकेट कोर्स:- इस कोर्स को करने के लिए 12वी पास करने के बाद Air Hostess डिप्लोमा कोर्स कर सकते है इसके अलावा Air Hostess PG Diploma भी कर सकते है Hostess PG Diploma कोर्स को आप स्नातक करने के बाद भी कर सकते है इसका कोर्स 6 month से लेकर 1 साल तक की होती है
- डिग्री कोर्स:- इन तीनो कोर्स में विमान कंपनी के तरफ से दिए जाना वाला अहम् डिग्री है जो की 3साल तक चलता है जिसमे 2 साल का विशेष डिग्री होती है और Air Hostess के एविएशन हॉस्पिटल्स के व्यापार को ध्यान में रख करके बनाया गया है
Air Hostess क्या शादी शुदा महिला बन सकती है?
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे की इसमें शादी होने के बाद किसी भी महिला को नही लिया जाता कियिकी शादी होने के बाद लड़की की गलेमर कम होने लगती है साथ ही उभरा हुआ सीना धीरे धीरे कम होने लगती है और बॉडी ढील हो जाती है इसलिए शादी किया हुआ लड़की को इसमें नही लिया जाता है लेकिन अगर आप ज्वाइन है तो आपको कंपनी के तरफ से 4साल बाद शादी करने की इजाजत दी जाती है इसका नियम अलग देश में अलग अलग है
Note:- यह सभी जानकारी हमारे तरफ से जुताई गई थी मेरा नाम है राहुल आसा कर्ट है की यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसके साथ ही सभी दोस्तों में इसको शेयर कर दे साथ-साथ टेलीग्राम और whatsapp ग्रुप में ज्वाइन जरूर हो जाए
Important Links-
Subscribe My Youtube Channel | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
Fast Update Join Telegram | Click here |
Follow On Instagram | Click here |